Vastu Tips for Jhadu: नई झाड़ू लाने के बाद करें ये 3 काम, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
नई झाड़ू खरीदने के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है. भूलकर भी शनिवार और मंगलवार को झाड़ू न खरीदें.
जब भी नई झाड़ू खरीदें उसका इस्तेमाल करने से पहले उस पर थोड़ा सा नमक छिड़क दें. नमक का उपयोग झाड़ू को साफ करने और उसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया जाता है, साथ ही यह माना जाता है कि यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है.
नई झाड़़ू खरीद रहे हैं तो पुरानी झाड़ू को किसी पेड़ के नीचे रख दें. फेंके नहीं इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है.
झाड़ू चूंकि लक्ष्मी जी का प्रतीक है, ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले कुमकुम, चावल से इसकी पूजा करें. ध्यान रहे झाड़ू पर कभी पैर नहीं लगना चाहिए. मान्यता है इससे लक्ष्मी जी रूठ जाती है. दरिद्रता का वास होता है.
झाड़ू को हमेशा छिपाकर किसी दरवाजे के पीछे लिटाकर रखें, उसकी सही दिशा है दक्षिण पश्चिम.
सूर्यास्त के बाद कभी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. इससे चौखट तक आई लक्ष्मी लौट जाती है. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.