Gold And Silver Purity: कैरेट से तय होती है सोना की क्वालिटी तो चांदी में टंच से, दोनों धातुओं में क्यों है यह अंतर?
सोने की शुद्धता को 24 भाग वाले पैमाने पर मापा जाता है. 24 कैरेट को शुद्ध सोना माना जाता है. लेकिन सोना काफी ज्यादा नरम होता है और 24 भाग वाला पैमाना जोहरी को यह बताने में मदद करता है कि बाकी धातुओं के साथ मिलाने पर अब उसमें कितना सोना है.
24 कैरेट सोना काफी ज्यादा नरम होता है. इसके आभूषण बनाने के लिए इसमें तांबा, चांदी और जस्ता जैसी वस्तुओं को मिलाया जाता है. इसके बाद इसकी शुद्धता कम हो जाती है जिसे बाद में कैरेट में दर्शाया जाता है.
22 कैरेट सोना आभूषणों के लिए ही होता है. इसमें लगभग 91.67% शुद्ध सोना होता है. यह मजबूती और सोने की मात्रा के बीच एक अच्छा बैलेंस होता है.
चांदी की शुद्धता को टंच से मापा जाता है. इसे 999 या फिर 99.9% नंबर से भी दर्शाया जाता है. यह तरीका आसान है क्योंकि सोने की तुलना में चांदी कठोर और स्थिर होती है.
सोना काफी ज्यादा नरम होता है इस वजह से इसके शुद्ध अनुपात को दिखाने के लिए कैरेट का इस्तेमाल किया जाता है. चांदी सोने के मुकाबले कठोर होती है इस वजह से इसे इतनी डिटेल वाले अंश में दिखने की जरूरत नहीं होती और सीधे प्रतिशत में बता सकते हैं.
कैरेट और टंच को समझना काफी ज्यादा जरूरी होता है. सोने में ज्यादा कैरेट का मतलब है धातु नरम होगी लेकिन उसकी कीमत ज्यादा होगी. चांदी में ज्यादा टंच शुद्धता और क्वालिटी दोनों को ही दर्शाता है.