श्रीलंका के झंडे पर बने शेर ने हाथ में तलवार क्यों पकड़ी है? जान लीजिए जवाब
श्रीलंका का झंडा अगर आपने गौर से देखा होगा तो उसमें चार रंग हरा, केसरिया, पीला और लाल रंग नजर आते हैं, जिनके कि अलग मतलब होते हैं.
इस झंडे में बीच में एक शेर बना है जो कि दहाड़ रहा है और उसके हाथ में तलवार है. आखिर आपने कभी सोचा है कि इसके हाथ में तलवार क्यों है.
श्रीलंका के ध्वज में नजर आने वाला शेर सिंहल जाति का प्रतिनिधित्व करता है. शेर सिंहली लोगों की ताकत, शक्ति और साहस का प्रतीक है.
उसके दाहिने पंजे में तलवार देश की संप्रभुता का प्रतिनिधित्व करती है. इसीलिए श्रीलंका के झंडे को सिंह ध्वज भी कहा जाता है.
वहीं शेर के घुंघराले बाल ज्ञान और ध्यान का प्रतीक हैं. इसकी लाल पृष्ठभूमि देश की समृद्ध औपनिवेशिक विरासत और अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करती है.
इस झंडे में चारों कोनों पर बो पत्ते भी लगे हुए हैं, जो कि बौद्ध धर्म और देश के चार कोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
हरी और नारंगी पट्टियां अल्पसंख्यकों, मूर और तमिलों के बारे में बताती हैं. व पीला बॉर्डर अन्य जाति समूहों का प्रतिनिधित्व करता है.