सबसे आखिर में क्यों झड़ते हैं सिर में नीचे के बाल, जान लीजिए इसके पीछे का साइंस
एक्सपर्ट के मुताबिक बाल झड़ने के कई कारण होते हैं. जिसमें केमिकल का ज्यादा इस्तेमाल करना, स्ट्रेस लेना, खान-पान और हार्मोंस बदलने के साथ कई अन्य कारण भी हैं.
इतना ही नहीं कई बार बेहतर लाइफस्टाइल और सही डाइट के बावजूद भी पुरुषों में तेजी से हेयर फॉल होते हैं. लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि बाल गिरने की शुरुआत सबसे पहले पुरुषों के सिर के बीचो-बीच के बाल से क्यों होती है.
बता दें कि डॉक्टर के मुताबिक पुरुषों में बाल झड़ने का सबसे प्रमुख कारण एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया है. डॉक्टर के मुताबिक पुरुषों में बाल झड़ने की शुरुआत सिर के बीचो-बीच से होती है. सबसे पहले यहीं और साइड के बाल गिरते हैं, जो मेल पैटर्न बाल्डनेस की वजह से ही होते हैं.
डॉक्टर्स के मुताबिक पीछे के बाल एनाटॉमिकली डिस्ट्रीब्यूट हैं. वहीं पीछे वालों की तरफ डायहाइड्रोटेस्टोस्टोन नहीं होते हैं।
डायहाइड्रोटेस्टोस्टो एक तरह का हार्मोन होता है, जो बालों के विकास में मदद करता है. यही कारण है कि पीछे के बाल नहीं झड़ते हैं, सिर्फ आगे और बीच के बाल झड़ते हैं.