क्योंं होटल रूम ठीक 12 बजे करने पड़ते हैें खाली? जानिए वजह
एबीपी लाइव | 11 Apr 2024 07:35 PM (IST)
1
देश की ज्यादातर होटल्स का चेकआउट 12 बजे तय होता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आखिर इसकी वजह है क्या.
2
यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर ऐसा होता क्यों है और क्यों चेेकआउट का समय ये रखा गया हैै.
3
दरअसल 12 बजे का चेकआउट टाइम होने से पहले ही कोई व्यक्ति चेकआउट कर देता है. जिससे होटल के स्टॉफ को रूम फिर से ठीक करने का समय मिल जाता है.
4
जिससे नए गेस्ट को होटल की लॉबी में बैठकर इंतजार नहीं करना पड़ता और उन्हें समय रहते व्यवस्थित रूम मिल जाता है.
5
इस तरह होटल के स्टॉफ के साथ 12 बजे चेकआउट का समय होने से आने वाले दूसरे व्यक्ति को भी सुविधाएं मिल जाती हैं.