जब अजय देवगन ने किया था अमिताभ बच्चन के साथ मजाक, जानिए क्यों उड़ गए थे बिग बी के होश
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रैंकस्टर हैं. जो अक्सर सेट पर कोस्टार और टीम के साथ मजाक करते रहते हैं. लेकिन एक बार उन्होंने बिग बी के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि उनके होश ही उड़ गए थे.
दरअसल ये वाक्या सालों पुराना है. जब अजय देवगन को एक नई फोन एप्लीकेशन के बारे में पता चला था. जिसके जरिए वो किसी के भी नंबर से किसी और को मैसेज भेज सकते हैं.
बस फिर क्या था अजय देवगन का शैतान दिमाग जागा और एक्टर ने उस वक्त बिग बी को अपने प्रैंक का निशाना बनाने का फैसला लिया.
इसके बाद अजय ने उस एल्पीकेशन के जरिए बिग बी के नंबर से उनके पब्लिसिस्ट को सुबह 6 बजे मिलने का मैसेज कर दिया. जिसके बाद वो दिए गए वक्त के अनुसार बिग बी के घर भी पहुंच गए.
वहीं जब अमिताभ बच्चन ने दरवाजा खोला और पब्लिसिस्ट को सामने खड़ा देखा तो वो काफी ज्यादा हैरान हुए और उनसे पूछा कि इतनी सुबह क्यों आए हो, इसके बाद पब्लिसिस्ट ने मैसेज दिखाया और कहा कि आपने ही बुलाया है.
फिर अमिताभ बच्चन काफी दिनों तक इस बात से परेशान रहे थे कि आखिर किसने उनके नंबर से पब्लिसिस्ट को मैसेज किया. बिग बी के सामने इसका खुलासा तब हुआ जब सालों बाद अजय केबीसी के मंच पर पहुंचे और उन्होंने एक्टर को पूरा किस्सा सुनाया. जिसे सुनकर बिग बी के होश उड़ गए थे.