क्यों जान जोखिम में डालकर पहाड़ों पर चढ़ती हैं बकरियां?
एबीपी लाइव | 04 May 2024 08:45 AM (IST)
1
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ये बकरियां ये रिस्क लेती क्यों हैं और क्यों हर पहाड़ पर आपको पहाड़ी बकरी दिख जाएगी.
2
इन बकरियों को एल्पाइन इबेक्स या पहाड़ी बकरी कहा जाता है. जो 12 फुट छलांग भी लगा सकती हैं.
3
वहीं बात की जाए इनके पहाड़ों पर चढ़ने की तो वो ये नमक के लिए चढ़ती हैं. जी हां, नमक की जरुरत इंसान से लेकर जानवरों तक को होती है.
4
पहाड़ी बकरियों भी उन्हीं में से एक है, जो नमक की तलाश में रहती हैं. ये बकरियां जान जोखिम में डालकर नमक चाटने के लिए पहाड़ों पर चढ़ती हैं.
5
कैल्शियम और सोडियम दो बड़े ज़रूरी मिनरल्स होते हैं. ऐसे में नर्व्स सिस्टम यानी दिमाग़ी तंत्र के लिए बहुत ज़रूरी होता है.