फुटबॉल खिलाड़ी अपने मौजों में क्यों करते हैं छेद? जानिए टोटका है या फिर साइंस
दुनिया में करीब 25 करोड़ से ज्यादा लोग प्रोफेशनल फुटबॉलर मौजूद हैं. इस खेल में दोनों टीमों में 11-11 खिलाड़ी होते हैं.
कमाई के मामले में भी फुटबॉल दुनिया के कई खेलों से काफी आगे है. दुनिया के टॉप टेन अमीर खिलाड़ियों की सूची में फुटबॉलर लियोनेल मेसी का भी नाम है.
फुटबॉल ग्राउंड पर खेलते हैं जिसमें हाथों और बाजुओं के अलावा शरीर के किसी भी हिस्से से फुटबॉल को टच किया जा सकता है.
फुटबॉलर यह खेल खेलने के लिए अलग तरह के जूते और बड़े-बड़े मौजे पहन कर खेलते हैं. लेकिन कई बार देखने को मिला है फुटबॉलर अपने मौजों में छेद कर लेते हैं.
ऐसा किसी टोटके के चलते किया जाता है या साइंस के चलते. तो आपको बता दें कि मौजों में छेद करने के पीछे बेहद सामान्य लाॅजिक है.
दरअसल फुटबॉलर अपनी पिंडलियों पर अतिरिक्त दबाव न पढ़ने के लिए पीछे से मौजों में छेद कर लेते हैं. जिसके चलते उनकी पिंडलियों ठीक से विकसित होती हैं.