क्यों कई महीनों तक अपने नए कपड़ों को समुद्र में डुबाकर रखते हैं डिजाइनर?
एबीपी लाइव | 24 Apr 2024 07:36 PM (IST)
1
ऐसे में डिज़ाइनर्स ड्रेस बनाने के लिए डिज़ाइनर्स कई प्रयोग करते हैं. तो क्या आपको जानकर आश्चर्य होगा कि समुद्र में डूबोकर भी डिज़ाइनर्स अपनी ड्रेस के लिए कपड़ा तैयार करते हैं.
2
दरअसल जब कोई कलाकार अपने कपड़ों को डेड सी में 2 महीनों के लिए छोड़ देता है तो वो चमककर बहुत सुंदर दिखने लगती है.
3
इससे डिज़ाइनर के लिए एक नई और बेहद सुंदर कृति निखरकर सामने आ जाती है.
4
यही वजह है कि आर्टिस्ट डेड सी में डूबोकर नई-नई ड्रेसेस तैयार करते हैं.
5
जो देखने में काफी सुंदर और आकर्षक तो लगती ही हैं साथ ही इस कपड़े से अलग-अलग डिजाइनर ड्रेसेस भी तैयार होती है.