Ants Fly: बारिश के बाद कई चींटों के पंख क्यों उग जाते हैं? क्या ये उड़ने वाले कीड़े होते हैं क्या?
माना जाता है कि चींटों को बारिश का अंदेशा पहले ही हो जाता है. इसलिए बारिश से पहले वो अपने खाने का प्रबंध करने के लिए निकलते हैं. वहीं बारिश के बाद कई चींटों के पंख भी निकल आते हैं.
जानकारी के मुताबिक जून की बारिश के बाद जुलाई में चींटों के पंख निकलते हैं. क्योंकि वो वक्त इनके मेटिंग का सीजन होता है. हालांकि जिन चीटिंयों को हम देखते हैं, उनके पंख नहीं होते हैं. लेकिन उड़ने वाली प्रजाति के चींटों को फ्लाइंग एंट्स कहते हैं.
दरअसल फ्लाइंग एंट्स की रानी और नर चींटों के पंख होते है. ये साल भर तो शांत अपने स्थान पर रहती हैं. लेकिन जुलाई के महीने में ये बाहर निकलती हैं और उड़ती हुई नजर आती हैं.
जुलाई के महीने में नर और मादा चीटियां अपने जगहों से बाहर निकलती हैं और पंख फैलाती है. इस दौरान वो मेटिंग के लिए बाहर की चीटियों की तलाश करते हैं.
इतना ही नहीं सभी प्रजाति की चीटियां अपना खाना स्टोर करके रखते हैं. खासकर बरसात के दिनों में चीटें अपना खाना स्टोर ज्यादा करते हैं और बरसात के बाद बाहर निकलते हैं.