HP TET 2024: टीचर बनना चाहते हैं तो इस परीक्षा के लिए तुरंत करें अप्लाई, रजिस्ट्रेशन जारी हैं, ये है लास्ट डेट
यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं और इस बारे में सभी डिटेल भी पता कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 28 मई 2024 है और फीस जमा करने की लास्ट डेट 31 मई 2024 है.
एचपी टीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन 22 जून से 2 जुलाई 2024 के बीच किया जाएगा. एचपी टीईटी के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 1 से 3 जून के बीच खुली रहेगी.
एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले रिलीज कर दिए जाएंगे. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. जुलाई साइकिल की परीक्षाओं की तारीख ऊपर साझा की गई है.
वहीं नवंबर साइकिल के लिए एग्जाम का आयोजन 15 से 26 नवंबर 2024 के बीच किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा और ये 150 मिनट की होगी.
पेपर हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. इसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स राज्य के प्राइमरी और एलिमेंट्री क्लासेस को टीचर के तौर पर सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ज्वॉइन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क 800 रुपये है, आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 500 रुपये है. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो.