यहां दूसरी प्रजाति के बंदरों के बच्चे किडनैप कर लेते हैं ये खास बंदर, फिर करते हैं यह काम
पनामा के जिकारॉन द्वीप पर ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं, जहां कैपुचिन बंदर, दूसरी प्रजातियों के बंदरों के बच्चों को किडनैप कर लेते हैं. वैज्ञानिकों ने पाया है कि कैपुचिन बंदरों ने हाउलर बंदरों के नवजात बच्चों को किडनैप किया.
बंदरों में यह अजीब व्यवहार 2022 से शुरू हुआ है और इस द्वीप पर अब तक कम से कम चार हाउलर बंदरों की अपहरण कर हत्या कर दी गई. वैज्ञानिकों ने देखा कि कैपुचिन बंदर इन बच्चों को अपनी पीठ पर उठाकर ले जाते हैं.
वैज्ञानिकों ने इस द्वीप पर कैमरे लगाए थे. इस कैमरों में जो रिकॉर्ड हुआ वह हैरान करने वाला था. वैज्ञानिकों ने देखा जोकर नाम के कैपुचिन बंदर ने कई महीनों में चार अलग-अलग हाउलर बच्चों का अपहरण किया.
वैज्ञानिकों ने मुताबिक, अब तक करीब 11 हाउलर बच्चों का अपहरण किया जा चुका है, जिसमें चार की मौत हो गई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि कैपुचिन बंदर हाउलर बंदरों की माओं से उनके बच्चों को छीन लेते हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि बंदरों के व्यवहार में यह परिवर्तन उनकी बोरियत की वजह से आया है. दरअसल, इस द्वीप पर कोई शिकारी नहीं है, जिससे बंदरों को कोई खतरा हो. उनका भोजन भी सुरक्षित रहता है. ऐसे में वह अपनी बोरियत मिटाने के लिए दूसरे प्रजाति के बच्चों का अपहरण कर लेते हैं.
माओं से अलग होने के बाद हाउलर के बच्चों को पोषण के लिए दूध नहीं मिल पाता है. इस कारण उनकी मौत हो जाती है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि हाउलर बंदरों का व्यवहार बहुत ही धीमा होता है, जिस कारण वे अपने बच्चों को वापस नहीं ले पाते.