Jio vs Airtel: 336 दिनों तक रिचार्ज की छुट्टी, किसका प्लान है ज्यादा फायदेमंद?
Reliance Jio का 336 दिनों की वैधता वाला प्लान 1,748 रुपये में आता है. इस रिचार्ज में आपको पूरे 11 महीनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही कुल 3,600 SMS भी शामिल हैं. हालांकि, इस प्लान में इंटरनेट डेटा शामिल नहीं है. डेटा इस्तेमाल के लिए आपको अलग से डेटा वाउचर लेना पड़ेगा.
इस प्लान के साथ आपको कुछ डिजिटल बेनिफिट्स भी मिलते हैं जैसे JioTV का फ्री एक्सेस, जिससे आप टीवी चैनल्स और शो देख सकते हैं. 50GB Jio AI क्लाउड स्टोरेज जो फाइल बैकअप और डेटा स्टोरेज के लिए काफी काम का है.
अगर आपको डेटा के साथ प्लान चाहिए, तो जियो का 2,025 रुपये वाला प्लान बेहतर है, जिसमें 200 दिनों तक 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS मिलते हैं.
Airtel के पास 336 दिनों का कोई प्लान फिलहाल मौजूद नहीं है लेकिन आप इसका 365 दिनों वाला रिचार्ज प्लान ₹2,249 में चुन सकते हैं. इस प्लान में मिलता है, डेली 100 SMS, कुल 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ में Airtel Xstream ऐप का फ्री एक्सेस, जिससे OTT कंटेंट भी देख सकते हैं.
अगर आप सिर्फ कॉलिंग और SMS के लिए एक लंबा प्लान चाहते हैं और डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं है तो Jio का 1,748 रुपये वाला प्लान किफायती है. लेकिन अगर आप डेटा के साथ OTT का भी फायदा लेना चाहते हैं तो Airtel का 2,249 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा.