एयर होस्टेस गले में क्यों पहनती हैं स्कार्फ, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान
एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म को बेहद सोच-समझकर डिजाइन की जाती है. इसमें हर रंग, हर कपड़े और हर एक्सेसरी का एक मतलब होता है. गले में पहना जाने वाला स्कार्फ भी इसी सोच का नतीजा है.
यह सिर्फ सुंदर दिखने के लिए नहीं, बल्कि फ्लाइट के माहौल में काम करने की जरूरतों को ध्यान में रखकर शामिल किया जाता है. हर एयरलाइन चाहती है कि उसका स्टाफ दूर से ही पहचाना जाए.
इसी वजह से स्कार्फ में खास रंग और पैटर्न चुने जाते हैं, जो एयरलाइन के लोगो और ब्रांड थीम से मेल खाते हैं. कई बार यात्रियों को एयरलाइन का नाम याद न भी हो, लेकिन स्कार्फ का रंग उन्हें तुरंत पहचान दिला देता है. यह ब्रांडिंग का ऐसा तरीका है, जो बिना शब्दों के भी असर छोड़ता है.
लंबी उड़ानों के दौरान विमान के अंदर का तापमान अक्सर ठंडा रखा जाता है. यह यात्रियों के लिए आरामदायक हो सकता है, लेकिन लगातार घंटों काम करने वाली एयर होस्टेस के लिए यह चुनौती बन जाता है.
स्कार्फ गले को ठंडी हवा से बचाने में मदद करता है, जिससे सर्दी, खराश या आवाज बैठने जैसी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है.
स्कार्फ एयर होस्टेस की पर्सनैलिटी को और निखारता है. यह उन्हें एक सधा हुआ, अनुशासित और प्रोफेशनल रूप देता है. यूनिफॉर्म के साथ स्कार्फ पहनने से बॉडी लैंग्वेज में आत्मविश्वास झलकता है, जो यात्रियों के भरोसे को भी मजबूत करता है.
यही वजह है कि ट्रेनिंग के दौरान स्कार्फ पहनने और बांधने के तरीके पर खास ध्यान दिया जाता है. कम ही लोग जानते हैं कि स्कार्फ इमरजेंसी के समय भी मददगार हो सकता है. जरूरत पड़ने पर इसे अस्थायी पट्टी, हाथ ढकने या किसी सतह को पकड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि यह प्राथमिक उद्देश्य नहीं होता, लेकिन ट्रेनिंग में ऐसे विकल्पों पर भी चर्चा की जाती है.