आखिर सबसे पहले किसने की थी ब्रह्मांड की खोज?
प्रियंका जोशी | 17 Jun 2024 06:32 PM (IST)
1
हालांकि कुछ ग्रंथों में जरुर इस बात का उल्लेख था कि ब्रम्हांड होता है, लेकिन वो दिखता कैसा है ये किसी को नहीं पता था.
2
साल 1923 से 1925 के बीच में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने ब्रम्हांड को लेकर कई खोज की. फिर 100 साल पहले 5 अक्टूबर को पहली बार आकाशगंगाओं के बारे में पता चला था.
3
इस दौरान एडविन हबल ने मेसियर 31 नेबुला की तस्वीर ली थी जिसे अब हम एंड्रोमेडा के नाम से भी जानते हैं. एडविन को ब्रम्हांड की खोज करने वाला पहला वैज्ञानिक माना जाता है.
4
इसके अलावा दूसरी आकाशगंगाओं के बारे में भी एडविन हबल ने ही पता लगाया था. उन्होंने ये भी साबित किया था कि आकाशगंगाओं की गति और पृथ्वी से उनकी दूरियों के बीच सीधा संबंध है.
5
हबल ने ये बात भी साबित की थी कि ब्रम्हांड स्थिर नहीं है बल्कि लगातार उसका विस्तार हो रहा है.