व्हिस्की में आइस और रम के साथ गरम पानी, आखिर शराब पीने का सही तरीका क्या है?
शराब पीने वाले लोग मौसम के मुताबिक व्हिस्की और रम में गर्म और ठंडा पानी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि शराब पीने का असली तरीका क्या होता है.
शराब के शौकीन अलग-अलग ब्रांड की शराब पीना पसंद करते हैं. लेकिन अलग-अलग समय पर उनके शराब पीने का तरीका भी अलग होता है.
अब सवाल ये है कि आखिर गर्मी के समय लोग व्हिस्की में बर्फ का इस्तेमाल क्यों करते हैं. बता दें कि गर्मी के समय तापमान बहुत अधिक होता है. ऐसे में गर्म व्हिस्की पीना गले को राहत नहीं देता है.
गर्म के समय आइस क्यूब डालने का मुख्य कारण व्हिस्की को ठंडा और ताजगी देना है. गर्मियों में उच्च तापमान पर ठंडा व्हिस्की पीना काफी सुखदायक होता है. आइस क्यूब से व्हिस्की को ठंडा आसानी से किया जा सकता है.
इसके अलावा आइस क्यूब डालने से व्हिस्की का स्वाद अच्छा होता है. आइस क्यूब के जरिए शराब के तीखेपन और गर्मी को कम किया जा सकता है, जिससे स्वाद का एक नया अनुभव महसूस होता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ठंड के समय रम में गर्म पानी क्यों डालकर पिया जाता है. दरअसल ठंड के समय गुनगुना पानी पाने से गले को राहत मिलती है. यही कारण है कि लोग रम में गर्म पानी और दालचीनी का इस्तेमाल करके पीते हैं.
आसान भाषा में कहे तो आप आइस क्यूब के साथ व्हिस्की पिएंगे या गर्म पानी के साथ रम पिएंगे, ये दोनों ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. गर्म और ठंडे पानी का इस्तेमाल शराब के साथ सिर्फ उस तापमान में शरीर को राहत देने के लिए किया जाता है.