Highest Liquor Sales States: नए साल पर किस राज्य के लोग पी गए सबसे ज्यादा शराब, कहीं आपके दिमाग में भी तो नहीं चल रहे दिल्ली और पंजाब वाले?
नए साल 2026 के दौरान तेलंगाना चार्ट में सबसे ऊपर रहा. सिर्फ 30 और 31 दिसंबर को शराब की बिक्री 800 करोड़ से ज्यादा की हो गई. अकेले नए साल की शाम को ही लगभग 401 करोड़ रुपए शराब पर खर्च हुए.
उत्तर प्रदेश में नए साल के जश्न के दौरान शराब की बिक्री लगभग 600 करोड़ रही. इस राज्य में सामान्य दिनों की तुलना में बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली. कुछ जिलों में तो एक ही दिन में 14 करोड़ से ज्यादा की शराब खरीदी गई.
बेंगलुरु की नाइटलाइफ की बदौलत कर्नाटक में नए साल की शाम को शराब की बिक्री 308 करोड़ रुपए रही. यहां 28 दिसंबर को बिक्री 409 करोड़ तक पहुंच गई थी. राज्य में 4.83 लाख केस भारत में बनी शराब और 2.92 लाख केस बियर की खपत हुई है.
आंध्र प्रदेश में नए साल के जश्न के दौरान लगभग 300 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है. हालांकि पिछले साल की तुलना में संख्या थोड़ी कम रही लेकिन यह आंकड़े अभी भी काफी ज्यादा है. अकेले विशाखापट्टनम में ही 11 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू जेनरेट हुआ है.
दिल्ली में होटल पार्टियों, क्लब और प्राइवेट इवेंट्स की वजह से लगभग 400 करोड़ की शराब की बिक्री दर्ज की गई है. हालांकि दिल्ली को अक्सर भारत के सबसे ज्यादा शराब पीने वाले क्षेत्रों में से एक माना जाता है लेकिन तेलंगाना और उत्तर प्रदेश ने इसे काफी पीछे छोड़ दिया है.
नए साल 2026 के आंकड़े यह साफ दर्शाते हैं कि शराब की ज्यादा खपत सिर्फ दिल्ली या फिर पंजाब जैसे राज्यों तक ही सीमित नहीं होती. दक्षिणी राज्यों और उत्तर प्रदेश में शहरीकरण और नाइटलाइफ के विस्तार की वजह से आंकड़ों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली.