शादी के 11 साल बाद इस पॉपुलर टीवी एक्टर ने लिया अपनी पत्नी से तलाक, 5 साल की बेटी के हैं पिता
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार कृप कपूर सूरी और सिमरन कौर के बीच काफी वक्त से दिक्कतें चल रही थीं लेकिन कपल ने आखिरकार अलग होने का फैसला कर लिया.
कृप और सिमरन की शादी 6 दिसंबर 2014 को हुई थी. 2020 में इस कपल ने बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम इन्होंने रे कपूर सूरी रखा.
रिपोर्ट के अनुसार एक्टर अपनी बेटी की देखभाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं कृप और सिमरन लंबे वक्त से एक-दूसरे से दूर रह रहे थे.
लेकिन, अब दोनों ने ऑफिशियल तौर पर तलाक ले लिया है.रिपोर्ट के अनुसार सिमरन ने एक जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कृप कपूर सूरी संग अपने तलाक की घोषणा की.
कृप की एक्स वाइफ ने उन्हें पोस्ट में टैग करते हुए लिखा आपसे अलग होना मेरी कमजोरी नहीं थी. खुद के प्रति सच्चा रहना ही मेरी बहादुरी थी. मुझे फिर से शुरुआत करने की इजाजत है. मुझे बिना गिल्ट के मुस्कुराने की अनुमति है. अपनी बेटी रे को थामे हुए. खुदको और भी करीब से थामे हुए. ये लव मैरिज का चैप्टर गरिमा के साथ खत्म हुआ.
कृप और सिमरन की तलाक की खबरों ने उनके फैंस को हैरान करके रख दिया है. क्योंकि, इनकी जोड़ी टीवी के क्यूट कपल में से एक मानी जाती थी.
कृुप और सिमरन को अक्सर एक साथ पार्टी करते और वेकेशन एंजॉय करते देखा जाता था. किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि दोनों के बीच ऐसा कुछ भी हो सकता है.