किस मुस्लिम देश के पास सबसे खतरनाक ड्रोन, इसके सामने कहां टिकता है भारत?
मुस्लिम देशों में पिछले कुछ सालों में तुर्की की ड्रोन इंडस्ट्री तेजी से आगे बड़ी है. तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल नागोर्नो-काराबाख युद्ध, लीबिया और यूक्रेन-रूस संघर्ष में किया गया है. वहीं इसकी सफलता ने तुर्की को ड्रोन टेक्नोलॉजी की दुनिया के टॉप देश में शामिल कर दिया है.
दरअसल तुर्की का सबसे चर्चित और खतरनाक ड्रोन Bayraktar TB2 है. यह 27 घंटे तक उड़ान भर सकता है और 25,000 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. यह चार लेजर गाइडेड बम या मिसाइल ले जाने में सक्षम है और लाइव टारगेटिंग व रियल टाइम फीडबैक इसकी खासियत मानी जाती है.
वहीं भारत ने भी ड्रोन के क्षेत्र में अपनी क्षमता को तेजी से बढ़ाया है. भारत के पास फिलहाल लगभग 600 से ज्यादा सैन्य ड्रोन है. इनमें इजरायली Heron-1 और SpyLite जैसे उन्नत निगरानी के ड्रोन शामिल है. वहीं भारत अब अपनी खुद की स्वदेशी ड्रोन तकनीक विकसित करने पर भी बहुत ध्यान दे रहा है.
आपको बता दें कि वैसे तो तुर्की के ड्रोन की तुलना दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रोनों से की जाती है, लेकिन जब पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए तुर्की से ड्रोन मंगवाए थे, तब तुर्की के ड्रोन भारत के सामने फुस्स निकले थे. दरअसल भारत के डिफेंस सिस्टम ने तुर्की के ज्यादातर ड्रोन को नाकाम कर दिया था.
वहीं अगर भारत और तुर्की की तुलना की जाए तो ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 के अनुसार तुर्की दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है. तुर्की का फायर पावर इंडेक्स स्कोर 0.1902 है. तुर्की के पास 3,55,200 सक्रिय सैनिक और 3,78,700 रिजर्व सैनिक है.वहीं तुर्की का सालाना सैन्य खर्च करीब 40 बिलियन डॉलर है और वह नाटो का सदस्य भी है.
इसके अलावा तुर्की के पास 205 लड़ाकू विमान, 502 हेलीकॉप्टर और 2231 टैंक है. वहीं 1747 टो आर्टिलरी, 1038 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी और 286 रॉकेट लॉन्चर मौजूद है. इसके अलावा वायुसेना, नौसेना, पनडुब्बियां और एयरक्राफ्ट कैरियर तुर्की की सैन्य ताकत को मजबूत बनाते हैं.
जबकि अगर तुर्की के सामने भारत की बात की जाए तो ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 के अनुसार भारत दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर देश है. भारत का फायर पावर स्कोर 0.1184 है. वहीं भारतीय सेना में 14.55 लाख सक्रिय सैनिक, 11.55 लाख रिजर्व सैनिक और 25 लाख से ज्यादा अर्ध सैनिक बल के जवान शामिल है.
इसके अलावा भारत के पास T90 भीष्म और अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका रॉकेट सिस्टम और आधुनिक होवित्जर तोपें हैं. भारत का एयर डिफेंस सिस्टम भी काफी मजबूत माना जाता है. जिसने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम करने में बड़ी भूमिका निभाई थी.