Air Hostess Scarf: गले में स्कार्फ क्यों पहनती हैं एयर होस्टेस? कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप
एयरक्राफ्ट के केबिन का तापमान काफी कम रखा जाता है और क्रू मेंबर प्लेन के अलग-अलग हिस्सों में लगातार घूमते रहते हैं. स्कार्फ गर्दन और गले को ठंडी हवा से बचाने में काफी मदद करता है.
फ्लाइट अटेंडेंट रोजाना सैकड़ो यात्रियों से मिलते हैं. खांसने वाले यात्री, खाने की तेज गंध या फिर हल्के धुएं या गैस जैसे स्थिति में स्कार्फ को चुपचाप नाक और मुंह पर रखा जा सकता है.
केबिन के अंदर आग या फिर धुएं जैसी इमरजेंसी में स्कार्फ मुंह और नाक को ढकने के लिए एक फिल्टर के रूप में काम कर सकता है. इतना ही नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल घायल यात्रियों की मदद के लिए पट्टी के रूप में भी किया जा सकता है.
स्कार्फ किसी एयरलाइन की ब्रांड इमेज को भी दर्शाता है. इसका रंग, पैटर्न और स्टाइल अक्सर अनोखा और तुरंत पहचाने जाने वाला होता है. यह यात्रियों को क्रू मेंबर को आसानी से पहचानने में मदद करता है.
खाने पीने की चीजें परोसते समय कुछ गिरने या फिर छींटे पड़ने का खतरा हमेशा रहता है. स्कार्फ यूनिफार्म के गर्दन वाले हिस्से की सुरक्षा करता है.
एयरलाइंस केबिन क्रू के पेशेवर लुक को काफी ज्यादा महत्व देती है. स्कार्फ अनुशासन, सुंदरता और एकरूपता को दर्शाता है.