कौन सी है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
प्रियंका जोशी | 27 Jun 2024 06:07 PM (IST)
1
बता दें रोल्स-रॉयस ने अब तक की दुनिया की सबसे महंगी कार बोट टेल को 2021 के अंत में इटली के कॉनकोर्सो डी’एलेगेंज़ा विला डी’एस्ट में लॉन्च किया था.
2
आपको जानकर हैरानी होगी कि बीस्पोक व्हीकल आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे ज्यादा महंगी कार है. इस कार की कीमत 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिसे भारतीय रुपये में बदला जाए तो यह लगभग 228.75 करोड़ रुपये की है.
3
इस कार के एक एक कोने में इसके सबसे लग्जरी और प्रीमियम होने का एहसास होता है. इस कार को बनाने में मशहूर 1932 बोट और जे-क्लास बोट के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया जाता है.
4
खास बात ये है कि इस कार में एक बेहद दमदार 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो वी12 इंजन दिया गया है, जो 563 hp की पॉवर जेनरेट करता है.
5
इसकी कीमत इतनी है कि दुनिया के चुनिंदा लोग ही इसे खरीद सकते हैं.