Rajasthan Police Constable Exam 2024: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं आपत्ति
यहां से न केवल आंसर-की डाउनलोड की जा सकती है बल्कि इस पर आपत्ति भी की जा सकती है. आंसर-की आज रिलीज हुई है और ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट 29 जून 2024 है.
इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में ऑब्जेक्शन कर दें. इस परीक्षा का आयोजन 13 जून 2024 के दिन किया गया था.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3578 कॉन्सटेबल पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है.
लिखित परीक्षा के साथ ही कैंडिडेट्स को पीईटी, पीएसटी एग्जाम, प्रोफिशियेंसी टेस्ट (कुछ पदों के लिए), डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी पास करना होगा.
सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा. आंसर-की के बाद नतीजों की बारी है. ये भी ऊपर दी वेबसाइट पर ही रिलीज होंगे.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 5 के मुताबिक मिलेगी. इसके अनुसार महीने के 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये महीने तक के कमाए जा सकते हैं.