दुनिया में किस देश का सबसे पॉवरफुल है पासपोर्ट, दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?
दुनिया में किस देश का पासपोर्ट सबसे पावरफुल है, यह हर साल Henley Passport Index नाम की रैंकिंग तय करती है. यह रिपोर्ट दुनिया भर के देशों के पासपोर्ट को उनके वीजा-फ्री और वीजा-ऑन-अराइवल देशों की संख्या के आधार पर क्रम देती है.
जितने ज्यादा देश आप बिना मुश्किल के जा सकते हैं, आपका पासपोर्ट उतना ही ऊपर रैंक होता है. 2026 की ताजा रैंकिंग में फिर एशिया के देशों का दबदबा देखने को मिला है. सबसे पावरफुल पासपोर्ट सिंगापुर का है.
सिंगापुर के नागरिक सबसे ज्यादा देशों में बिना पहले से वीजा लिए या वीजा-ऑन-अराइवल पर जा सकते हैं. दूसरे नंबर पर जापान और दक्षिण कोरिया हैं, जिनके पासपोर्ट भी बहुत मजबूत माने जाते हैं.
इसके बाद तीसरे नंबर पर डेनमार्क का पासपोर्ट आता है, जो यूरोप के देशों के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी आसान पहुंच देता है. भारत की बात करें तो 2026 के इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट को 80वां स्थान मिला है.
भारत के पासपोर्ट से आप करीब 55 देशों में बिना पहले से वीजा लिए या वीजा-ऑन-अराइवल पर जा सकते हैं. यह संख्या पिछले कुछ सालों में धीरे-धीरे बढ़ी है, लेकिन आज भी भारतीय पासपोर्ट सबसे ऊपर वाले देशों से पीछे है.
सोचिए एक देश के पास इतना पावरफुल पासपोर्ट है कि वह बिना वीजा के लगभग पूरे यूरोप, एशिया, अफ्रीका और अमेरिका के कुछ हिस्सों में जा सकता है. वहीं कुछ देशों के लोगों को हर यात्रा से पहले हर देश का वीजा लेना पड़ता है. यही फर्क पासपोर्ट पावर कहलाता है.
किसी देश की रैंकिंग इस बात पर निर्भर करती है कि दूसरे देशों ने उसके नागरिकों को कितनी आसान यात्रा की अनुमति दी है. अगर ज्यादा देश बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल देते हैं, तो उस पासपोर्ट की पावर बढ़ती है. अगर कम देते हैं, तो रैंकिंग गिरती है. यह सब अंतरराष्ट्रीय समझौतों और देशों के रिश्तों पर निर्भर करता है.