पानी के ऊपर भी तैर सकता है इस देश का सिक्का, जानें कितना होता है इसका वजन?
दरअसल जापान अपनी तकनीक, संस्कृति और अनोखे नियमों के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां की करेंसी से जुड़ा एक ऐसा रहस्य भी है जो लोगों को सबसे ज्यादा हैरान करता है. जापान की करेंसी में ही शामिल एक ऐसा सिक्का है जो पानी में डालने पर डूबता नहीं है, बल्कि तैरता रहता है.
जापान का 1 येन का सिक्का खास माना जाता है, क्योंकि यह पानी में आसानी से डूबता नहीं है. अगर इस सिक्के को धीरे से पानी की सतह पर रखा जाए तो यह तैरता रहता है. हालांकि ज्यादा जोर लगाने पर यह पानी में चला जाता है, लेकिन बिना फोर्स के इसका तैरना लोगों को हैरान कर देता है.
जापान जापान का 1 येन का सिक्का जापान की करेंसी का सबसे हल्का सिक्का माना जाता है. इसका वजन सिर्फ 0.9992 ग्राम होता है. सिक्के का डायमीटर 20.00 मिमी और मोटाई 1.46 मिमी होती है. बहुत हल्के होने की वजह से यह पानी की सतह पर टिक जाता है.
जापान का यह सिक्का एल्युमिनियम से बना होता है. एल्यूमिनियम एक हल्की धातु है, जिसकी वजह से सिक्के का वजन बहुत कम रहता है. हालांकि पहले 1870 के दौर में 1 येन का सिक्का चांदी और सोने से भी बनाया जाता था, तब इसका वजन ज्यादा हुआ करता था.
आपको बता दे की एल्युमिनियम की डेंसिटी 2.7 ग्राम प्रति सेमी होती है, जबकि पानी की डेंसिटी 1 ग्राम प्रति सेमी होती है. पानी की सतह पर एक सरफेस टेंशन बनती है. जिसे पानी की स्किन भी कहा जाता है. 1 येन का हल्का सिक्का इस सरफेस टेंशन को तोड़ नहीं पता, इस वजह से यह पानी में डूबने की बजाय तैरता रहता है.
जापान में कुल 6 तरह के सिक्के प्रचलन में है, जिनमें 1 येन, 5 येन, 10 येन, 50 येन और 500 येन शामिल है. इनमें से 1 येन और 5 येन के सिक्कों का इस्तेमाल वेंडिंग मशीनों में नहीं किया जा सकता. बाकी सिक्के रोजमर्रा की खरीदारी में आमतौर पर इस्तेमाल होते हैं.