किस देश के लोगों को सबसे ज्यादा पैसा देता है Instagram? होश उड़ा देगी पूरी डिटेल
रिपोर्ट्स और ग्लोबल स्टडीज की मानें तो अमेरिका में इंस्टाग्राम बहुत इस्तेमाल होता है और सबसे ज्यादा कमाई भी इसके जरिए अमेरिका के लोग ही करते हैं.
इसका बड़ा कारण यह है अमेरिका का बड़ा डिजिटल मार्केट, विज्ञापन एजेंसियों का भारी खर्चा और क्रिएटर्स के लिए हाई पेमेंट रेट. अमेरिका में इंस्टाग्राम का CPM यानि Cost Per Mille यानी 1000 व्यूज पर विज्ञापन की कीमत सबसे ज्यादा है.
यहां सीपीएम लगभग 3 डॉलर से 8 डॉलर प्रति 1000 व्यूज तक होता है. इसका मतलब है कि अगर किसी क्रिएटर की पोस्ट या वीडियो पर 1 मिलियन व्यूज आ रहे हैं तो उसकी कमाई लाखों रुपए में हो सकती है.
इसके बाद कनाडा और यूके जैसे देशों का नंबर आता है, जहां सीपीएम औसतन 2.5 डॉलर से 6 डॉलर तक होता है. वहीं दूसरी ओर भारत, ब्राजील और दक्षिण एशियाई देशों में सीपीएम बहुत कम है. यहां एक मिलियन फॉलोअर्स वाले क्रिएटर को भी प्रति पोस्ट सिर्फ 2000 डॉलर से 8000 डॉलर तक की कमाई होती है.
जबकि अमेरिका में यही कमाई 10,000 से 25,000 डॉलर के आसपास तक पहुंच जाती है. इंस्टाग्राम पर कमाई का बड़ा हिस्सा ग्लोबल सेलिब्रिटीज के पास है. ये सेलिब्रिटीज एक-एक पोस्ट के लिए करोड़ों रुपये खर्चा करते हैं.
ज्यादातर ग्लोबल सेलिब्रिटीज या इन्फ्लुएंसर अमेरिका या यूरोप से हैं, जिनके पास बड़ी ब्रांड डील्स आती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के लगभग 22 फीसदी स्पॉन्सर पोस्ट सिर्फ अमेरिका से ही आते हैं.
यानी ब्रांड्स सबसे ज्यादा पैसा अमेरिकी क्रिएटर्स को देते हैं. वहीं ब्राजील की बात करें तो उनके पास सबसे ज्यादा इन्फ्लुएंसर्स हैं, लेकिन उनकी प्रति पोस्ट की कमाई अमेरिका के मुकाबले काफी कम है.