दुनिया के किस देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, टॉप तीन में नहीं है अमेरिका
कई देशों में छोटी नौकरियों में भी काफी मोटी सैलरी मिलती है, वहीं कुछ देश ऐसे हैं जहां सैलरी काफी कम है.
हम आपको उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर लोगों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा सैलरी वाले देशों की इस लिस्ट में टॉप पर अमेरिका नहीं है.
सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले देशों की लिस्ट में टॉप पर स्विटजरलैंड है. यहां लोगों की एवरेज सैलरी करीब 5 लाख रुपये प्रति महीना है.
यूरोप का ही दूसरा देश लक्समबर्ग इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. जहां लोगों को हर महीने औसतन करीब 4 लाख रुपये सैलरी मिलती है.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर सिंगापुर है, जहां लोगों को हर महीने औसतन करीब 3.9 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है.
अमेरिका जैसा देश इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, यहां लोगों की औसत सैलरी करीब 3.47 लाख प्रति महीने की है. इसके बाद आइसलैंड, कतर और डेनमार्क जैसे देशों में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.