Karva Chauth पर 3 दुर्लभ योग, पति-पत्नी के लिए ये दिन रहेगा लकी, बस कर लें ये उपाय
करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06.33 से 02 नवंबर को सुबह 04.36 तक रहेगा. वहीं इस दिन शिव योग भी रहेगा. इसमें किए गए हर कार्य सिद्ध होते हैं. शिव योग 1 नवंबर को दोपहर 02.07 से शुरू होगा और 2 नवंबर को दोपहर 01.14 है. करवा चौथ के दिन शिव योग में पूजा व्रत करने से गौरी-शंकर का विशेष आशीर्वाद मिलेगा.
इस साल करवा चौथ 100 साल के बाद मंगल और बुध एक साथ विराजमान होंगे, उसकी वजह से बुधादित्य योग बन रहा है. इसके साथ ही त्रिग्रही योग भी बनेगा. क्योंकि इस दिन मंगल, बुध, सूर्य तीनों तुला राशि में होंगे.
करवा चौथ पर बन रहे इन दुर्लभ योग से पति-पत्नी के लिए ये दिन बहुत भाग्यशाली रहने वाला है. इस बार करवा चौथ पर 11 गोमती चक्र को लाल रंग की सिंदूर के डिब्बे में रखकर कहीं छुपा दें. मान्यता है इससे दांपत्य जीवन की कड़वाहट खत्म हो जाएगी.
करवा चौथ पर सुहागिनें रात में ऊं श्री गणधिपतये नम: बोलते हुए भगवान गणेश को 5 हल्दी की गांठें अर्पित करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां खत्म होती है.
करवा चौथ की पूजा में करवा माता को सिंदूर चढ़ाए, फिर इसे स्वंय भी लगाएं. अब गणपति को 21 दूर्वा चढ़ाएं. मान्यता है इससे पति-पत्नी में कभी वियोग की भावना पैदा नहीं होगी.