दुनिया की सबसे लंबी मिसाइल कौन-सी है, कितना है इसका पूरा वजन?
आपने दुनिया के कई ताकतवर देशों के पास मौजूद खतरनाक मिसाइलों के बारे में सुना होगा. कई मिसाइलें तो ऐसी हैं जो हमारों किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को निशाना बना सकती हैं और इनकी रफ्तार ध्वनि की चाल से कई गुना ज्यादा होती है.
रूस, अमेरिका, भारत और चीन जैसे शक्तिशाली देशों के पास 10 से 15 हजार किलोमीटर रेंज वाली मिसाइलें मौजूद हैं, जो आधी दुनिया को अपनी जद में ले सकती हैं, लेकिन क्या आपको दुनिया की सबसे लंबी मिसाइल के बारे में पता है.
दुनिया की सबसे लंबी मिसाइल रूस के पास है. रूस की RS-28 SARMAT लंबाई के मामले में दुनिया की सबसे लंबी मिसाइल है. इसकी लंबाई 35.5 मीटर है और वजन 208,100 किलोग्राम है.
दुनिया की दूसरी सबसे लंबी मिसाइल चीन के पास है. चीन की DONGFENG-5 मिसाइल की लंबाई 32.6 मीटर है और इसका वजन 183,000 किलोग्राम है.
लंबाई के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे लंबी मिसाइल भी रूस के पास है. रूस की R-36M2 मिसाइल की लंबाई 32.2 मीटर है और इसका वजन 209,600 किलोग्राम है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर उत्तर कोरिया की TAEPODOND 2 मिसाइल है, जिसकी लंबाई 30 मीटर है. वहीं पांचवे नंबर पर चीन की DONGFENG-4 है, जिसकी लंबाई 28.5 मीटर है.