फोन हो या लैपटॉप... कीबोर्ड में ये वाला बटन सबसे ज्यादा दबाया जाता है?
अब किसी से बात करने के लिए फोन के जरिए ही कॉल किया जा सकता है. वीडियो कॉल किया जा सकता है. मैसेज भेजा जा सकता है.
तकनीक ने पिछले कुछ दशकों में खूब तरक्की की है. अब सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि आप यह काम टैबलेट और लैपटॉप के द्वारा भी कर सकते हैं.
लेकिन अभी भी लोग कॉल करने के बजाय चैटिंग पर बात करना पसंद करते हैं. लोग व्हाट्सएप पर, स्नैपचैट पर इंस्टाग्राम पर खूब चैटिंग करते हैं.
चैटिंग के लिए कीबोर्ड का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा लोगों को अब कुछ भी लिखना होता है. तो वह फोन या लैपटॉप पर लिखते हैं. जैसे कोई जर्नल हो या फिर किसी किताब का ड्राफ्ट हो. उसमें भी कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है.
क्या आपको पता है कीबोर्ड पर सबसे ज्यादा दबाए जाने वाला बटन कौन सा है. बहुत से लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता. आप सोच रहे होंगे सब लोग अपने हिसाब से अलग-अलग बटन को ज्यादा दबाते होंगे. आप सही भी हो सकते हैं.
लेकिन सामान्य तौर पर कीबोर्ड पर जो बटन सबसे ज्यादा प्रेस किया जाता है. यानी जो बटन सबसे ज्यादा हिट बटन होता है वह होता है स्पेस बार. आप कोई भी शब्द लिखने के बाद स्पेस दबाते हैं.