राष्ट्रपति भवन में कितने कमरे हैं और अंदर बने स्कूल में कौन पढ़ने जाता है?
साल 1912 में राष्ट्रपति भवन बनना शुरू हुआ था. जो कि 1929 में पूरा हुआ. इसका निर्माण मशहूर आर्किटेक्ट एडविन लुटिएंस ने किया था.
राष्ट्रपति भवन बहुत बड़ा है. इसमें बहुत सारे कमरे हैं. तो वहीं इसके अंदर एक स्कूल भी है. लोगों के मन में अक्सर सवाल आता है राष्ट्रपति भवन में कितने कमरे हैं. उसके अंदर बने हुए स्कूल में कौन पढ़ने जाता है.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन में कुल 340 कमरे हैं. इन सभी कमरों में हिमालय बेडरूम सबसे शानदार लग्जरी बेडरूम कहा जाता है.
इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन के अंदर एक स्कूल भी है. जिसे शुरूआत डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय कहा जाता था. इसका निर्माण 1946 में हुआ था.
तो वहीं साल 1962 में केंद्र सरकार ने इस स्कूल को दिल्ली सरकार के अधीन कर दिया. तो वहीं साल 2019 में दिल्ली सरकार ने इसे केंद्रीय विद्यालय में तब्दील कर दिया. तब से इसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय कहा जाने लगा.
राष्ट्रपति भवन के अंदर बने केंद्रीय विद्यालय में सामान्य केंद्रीय विद्यालय की तरह कोई भी एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकता है.