शरीर के किन चीजों से हो सकती है DNA जांच, जानिए एनालिसिस प्रक्रिया
DNA इंसानी शरीर की एक बहुत ही जटिल संरचना होती है. यह हमें हमारे मां-बाप, पूर्वजों से विरासत में मिलता है. हर इंसान का DNA कई मामलों में बिल्कुल अलग होता है.
DNA की जांच करने के लिए सैंपल के तौर पर हम इंसान का खून, लार, थूक, नाखून, बाल, दांत, हड्डियां, यूरिन और वीर्य का इस्तेमाल कर सकते हैं.
किसी भी इंसान का DNA सैंपल उसके दस्ताने, कपड़े, यंत्र, हथियार, टूल्स, मास्क, टोपी, सेक्सुअल असॉल्ट एविडेंस किट, अंडरगारमेंट्स, कप, बॉटल, सिगरेट के बड्स, टूथपिक, टूथब्रश बिस्तर, गंदे कपड़ों, कटे हुए नाखून, चेहरा पोंछ कर फेके गए रुमाल या नैपकिन, कंघी, कंडोम, चश्मा, लिफाफे आदि से ले सकते हैं.
आपको बता दें, किसी भी बड़े आपराधिक केस को बायोलॉजिकल सैंपल के आधार पर आसानी से हल किया जा सकता है. क्राइम सीन पर मिलने वाले बायोलॉजिकल सैंपल अपराधी का पता लगाने के लिए सबसे बड़े सुबूत होते हैं.
दरअसल, हम जब किसी चीज को छूते हैं तो हमारी स्किन की डेड कोशिकाएं उसपर चिपक जाती हैं. इन सैंपल्स को लो-लेवल डीएनए या टच डीएनए कहते हैं.
मुख्य रूप से डीएनए एनालिसिस के छह चरण होते हैं. पहले स्टेप में को बोलते हैं एक्ट्रैक्शन, दूसरा है क्वांटिटेशन, तीसरा है एम्प्लीफिकेशन, चौथा होता है सेपरेशन यानि एम्प्लीफाइड और पांचवां होता है एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन.