Bollywood Kissa: जब एक डायरेक्टर ने काजोल की मां को जड़ा था जोरदार तमाचा, एक झटके में उतर गया था स्टारडम का नशा
तनुजा का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ अदाओं से भी लोगों को उस दौर में दीवाना बनाया था. लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ा वो किस्सा बता रहे हैं. जब एक डायरेक्टर ने तनुजा को थप्पड़ जड़ा था. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.....
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि तनुजा ने अपना करियर फिल्म 'हमारी बेटी' से शुरू किया था. लेकिन बतौर एक्ट्रेस वो फिल्म 'छबीली' में नजर आई थीं. इसी फिल्म के डायरेक्टर केदार शर्मा तनुजा ने एक बार थप्पड़ जड़ा था.
इसके पीछे की वजह तनुजा का स्टारडम कहा जाता है. क्योंकि एक्ट्रेस शोभना समर्थ की बेटी थीं. ऐसे में एक्टिंग शुरू करने से पहले ही तनुजा को ढेरों फिल्मों के ऑफर मिल गए थे. जिसकी वजह से तनुजा खुद को बिना काम किए ही स्टार समझने लगी थी.
ऐसे में जब एक्ट्रेस फिल्म 'छबीली' के केदार शर्मा के साथ फिल्म 'हमारी याद आएगी' में काम कर रही थी. तो सेट पर सभी लोग उनके नखरों से परेशाना हो चुके थे. इतना ही नहीं सेट पर तनुजा काम पर ध्यान देने की जगह हंसी-मजाक करने में लगी रहती थी. एक्ट्रेस का ये स्वभाव केदार को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था.
फिर एक दिन एक्ट्रेस फिल्म का एक रोने वाला सीन शूट करना था. लेकिन तनुजा ने कहा कि 'आज मेरा रोने का मूड नहीं है. ये सीन बाद में शूट कर लेंगे.' एक्ट्रेस की ये बात सुनकर केदार शर्मा के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने एक्ट्रेस को सबके सामने सेट पर ही तनुजा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
वहीं केदार शर्मा से थप्पड़ खान के बाद तनुजा सेट छोड़कर घर चली गई और अपनी मां को सारी बात बताई. लेकिन उनकी मां शोभना ने भी एक्ट्रेस का साथ नहीं दिया और उन्हें एक और थप्पड़ लगा दिया. इसके बाद से एक्ट्रेस ने हमेशा सेट पर अनुशासन से काम किया. बता दें कि तनुजा एक्ट्रेस काजोल की मां हैं.