दुनिया में कहां है अंगूर की सबसे पुरानी बेल? दुनिया की सबसे ओल्ड वाइन से भी ज्यादा इसका उम्र
पूर्वी तिब्बत के जुओबा गांव में स्थित एक बेल ने हाल ही में दुनियाभर का ध्यान खींचा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस बेल को दुनिया की सबसे पुरानी जीवित जंगली अंगूर की बेल के रूप में दर्ज किया है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक इसकी उम्र लगभग 416 साल है. यह बेल जोगांग काउंटी के पहाड़ी इलाके में अब भी हरी-भरी है और हर साल फल देती है.
खास बात यह है कि यह जंगली प्रजाति की बेल है, यानी इसे इंसान ने नहीं लगाया बल्कि यह प्राकृतिक रूप से उगी और सदियों से जीवित है.
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. यूरोप में स्लोवेनिया के मारीबोर शहर में एक और अद्भुत बेल है, जिसे ओल्ड वाइन के नाम से जाना जाता है. इस बेल की उम्र 450 साल से भी ज्यादा है और यह अब भी अंगूर देती है.
यही वजह है कि इसे दुनिया की सबसे पुरानी खेती की गई अंगूर की बेल माना जाता है. यह बेल मारीबोर की ऐतिहासिक दीवार से लिपटी हुई है और हर साल यहां वाइन फेस्टिवल भी मनाया जाता है, जिसमें उस बेल से निकले अंगूरों से बनी वाइन को सम्मान के साथ पेश किया जाता है.
वहीं इटली के दक्षिण टायरॉल क्षेत्र के प्रिसियानो गांव में भी एक तीसरी दावेदार बेल मौजूद है, जो लगभग 350 साल पुरानी बताई जाती है.
यह बेल एक पुराने महल के नीचे उगी है और आज भी हरे-भरे गुच्छे देती है. स्थानीय लोग इसे जीवित विरासत मानते हैं और खास मौसम में इसकी पूजा करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इतनी पुरानी बेलों का जीवित रहना जलवायु, मिट्टी और इंसानी देखभाल का अनोखा मिश्रण है. इन बेलों से न सिर्फ अंगूर मिलते हैं, बल्कि ये वाइन के इतिहास और कृषि संस्कृति की भी जीती-जागती किताबें हैं.