गोविंदा और धर्मेंद्र की सेहत पर अंक 3 का प्रभाव! क्या बृहस्पति दे रहे हैं चेतावनी?
फिल्मी दुनिया के दो सितारे गोविंदा और धर्मेंद्र दोनों की ही बिगड़ती सेहत को लेकर एक हफ्ते में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. दोनों की तारीखों पर नजर डाले तो पता चलता है कि, इसके पीछे अंकज्योतिष का दिलचस्प राज छिपा है.
गोविंदा की तबियत बिगड़ने पर उन्हें 12 नवंबर की रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गोविंदा की जन्म तारीख 21 दिसंबर 1963 है. ऐसे में उनका मूलांक अंक 3 है.
जबकि धर्मेंद्र की हालत 10 नवंबर को बिगड़ने के कारण उन्हें मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 नवंबर (1+2=3)और 10 नवंबर (1+0=1) दोनों ही अंक गुरु ग्रह से संबंध रखते हैं. अंकशास्त्र के मुताबिक अंक 3 का स्वामी बृहस्तपति (Jupiter) होता है, और अंक 1 का स्वामी सूर्य है.
सूर्य और बृहस्पति दोनों ही ग्रहों को संयम, ऊर्जा, ज्ञान और जीवनशक्ति का प्रतीक माना जाता है. बॉलीवुड स्टार गोविंदा और धर्मेंद की घटनाओं को गौर से देखें तो यह गुरु ग्रह की चेतावन लगती है. बृहस्पति की कमजोर स्थिति होने पर जातक को अधिक परिश्रम, थकावट या ओवर एक्सर्शन का सामना करना पड़ सकता है.
गोविंदा ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि, 'अधिक वर्कआउट करने के कारण ऐसा हुआ' गोविंदा का ऐसा कहना अंक ज्योतिष के लिहाज से सही माना जाता है कि, गुरु ग्रह व्यक्ति को सीमा में रहकर ही परिश्रम करने की सलाह देता है.
बृहस्पति सिर्फ ज्ञान या धन के नहीं, बल्कि आत्म संयम के कारक भी माने जाते हैं. जब गुरु ग्रह थकान या असंतुलन की स्थिति से अवगत कराता है तो इसका उपाय भी वही देता है. जैसे कि गोविंदा ने ठीक होने के बाद अपने फैंस को यही सलाह दी कि, 'योग, प्राणायाम करें और संतुलित जीवन जिएं.'