प्लेन में कहां पर आराम करती हैं एयरहोस्टेस, क्या होता है कोई सीक्रेट रूम?
हवाई जहाज के अंदर एक सीक्रेट रूम होता है, जिसके बारे में शायद ही कोई यात्री जानता हो. क्योंकि यह रूम सिर्फ क्रू के लिए ही होता है.
यह सीक्रेट रूम कोई केबिन या स्टोरेज एरिया नहीं होता है, लेकिन यह एयर होस्टेस और पायलटों के लिए काफी खास होता है. लेकिन उसमें क्रू मेंबर्स को क्या सुविधाएं मिलती हैं.
लंबी उड़ानों के लिए यह सीक्रेट रूम क्रू-मेंबर्स को दिया जाता है. इसको क्रू-रेस्ट कंपार्टमेंट भी कहते हैं. यह विमान के अंदरूनी हिस्से में छिपा हुआ रूम होता है.
यह कंपार्टमेंट आमतौर पर विमान के ऊपरी डेक या मुख्य डेक के ऊपर की तरफ होता है, या फिर अलग सेक्शन में होता है.
इसमें एक छोटे से बिस्तर जैसी जगह होती है, जिसमें क्रू मेंबर्स आराम करते हैं और सोने के लिए गद्दे व कंबल दिया जाता है.
कुछ एयरक्राफ्ट में बर्थ कैप्सूल दिए जाते हैं, जो कि थोड़ी प्राइवेसी देते हैं. सोने के अलावा इस कमरे में आराम करने के लिए कुर्सियां भी होती हैं.
इसमें सुविधा के अनुसार रोशनी कम ज्यादा करने और टैम्प्रेचर कंट्रोल करने की भी सुविधा होती है.