Kajol ने कॉपी किया Shah Rukh Khan का मेट गाला लुक, तस्वीरें शेयर कर फैंस से पूछा ये मजेदार सवाल
दरअसल काजोल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो शाहरुख खान का मेट गाला लुक कॉपी करती दिखी.
काजोल ने अपनी इस पोस्ट में एक तस्वीर शाहरुख खान की भी लगाई और कैप्शन में फैंस से पूछा कि, ‘अंतर बताओ.’
इन लेटेस्ट तस्वीरों में काजोल ब्लैक पेंटसूट में नजर आई. जिसके साथ उन्होंने शाहरुख खान की तरह ज्वेलरी भी कैरी की.
काजोल ने अपना लुक बालों में पोनीटेल, सेटल मेकअप के साथ कंपलीट किया है. हर तस्वीर में एक्ट्रेस अलग-अलग फेस बनाती नजर आई.
एक्ट्रेस की ये फोटोज फैंस भी इतना पसंद कर रहे हैं कि ये अपलोड होते ही वायरल होने लगी. फैंस इसपर कमेंट कर कह रहे हैं, ‘ इसमें ये अंतर है कि शाहरुख किंग हैं आप क्वीन.’
बता दें कि काजोल और शाहरुख सालों से गहरे दोस्त हैं. दोनों ने एकसाथ ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ समेत कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार फिल्म ‘दो पत्ती’ में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आई थी.