भारत में कितनी जगहों पर छापे जाते हैं नोट? बहुत कम लोग जानते होंगे जवाब
एबीपी लाइव | 20 Oct 2023 12:18 PM (IST)
1
बैंक में लोग तमाम तरह के कामकाज और अपने पैसे निकालने या फिर जमा करने के लिए जाते हैं.
2
कुछ साल पहले जब अचानक नोटबंदी हो गई थी तो तमाम बैंकों में भीड़ बढ़ गई, जिसके बाद लोगों ने अपने नोट बदलने का काम किया.
3
जिन नोटों का देशभर के लोग इस्तेमाल करते हैं और उनसे ही चीजें खरीदते हैं, उन्हें लेकर कई चीजें भी जाननी जरूरी हैं.
4
क्या आप जानते हैं कि देशभर के लोगों की जेब और बैंकों में जो नोट हैं, वो कहां छापे जाते हैं?
5
भारत में चार जगहों पर नोट छापने का काम होता है, जिनमें साल्बोनी, मैसूर, नासिक और देवास शामिल हैं.
6
नोट छापने के लिए जिस खास पेपर का इस्तेमाल होता है, उसे कोई नहीं खरीद सकता है. ये पेपर विदेश से मंगवाया जाता है.