Cars Under 7 Lkah Budget: इस दिवाली 7 लाख के बजट में घर ला सकते हैं ये पॉपुलर कारें, ऑप्शन यहां देख लीजिये
इस लिस्ट में पहला नाम मारुति सुजुकी स्विफ्ट का है. घरेलू बाजार में इसकी कीमत 5.99 लाख रुपए से लेकर 9.03 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक है. ये हैचबैक कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध है.
अगला नंबर निसान मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी का है, जिसे आप 6 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 11.02 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक की कीमत पर घर ला सकते हैं. इसे आप पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ खरीद सकते हैं.
इसी रेंज में हुंडई की माइक्रो एसयूवी एक्सटर भी मौजूद है. जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए है, जो टॉप मॉडल के लिए 10.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है. इसका सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है.
अगला नाम टाटा की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच है. इसकी कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 10.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इसे पेट्रोल या सीएनजी किसी भी वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. सेफ्टी के मामले में ये 5 स्टार स्कोर (GNCAP) के साथ मौजूद है.
इस लिस्ट में आखिरी कार मारुति नेक्सा के जरिये बिकने वाली बेस्ट सेलिंग कार बलेनो है. इसकी शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपए से लेकर 9.88 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक है. इसे भी आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में खरीद सकते हैं.