एयरटाइट डिब्बे को बंद करने पर क्या उसके अंदर की हवा निकल जाती है? आइए जानते हैं हकीकत
सबसे पहले तो सवाल ये उठता है कि क्या एयरटाइट डिब्बे में हवा नहीं होती. हम आपको बता दें, ऐसा नहीं होता. दरअसल, एयरटाइट डिब्बे का काम होता है हवा को अंदर ही कैद कर लेना.
यानी अगर आपने एयरटाइट डिब्बे को बंद कर दिया तो उसमें मौजूद हवा उसी में हमेशा के लिए कैद हो जाएगी. आसान भाषा में समझाएं तो एयरटाइट डिब्बे का काम हवा के सर्कुलेशन को बंद करना होता है.
इसे ऐसे समझिए कि अगर कोई सामान एयरटाइट डिब्बे में बंद कर दिया तो उसमें बाहर की हवा नहीं लग पाएगी. यही वजह है कि एयरटाइट डिब्बे में बंद चीजें खराब नहीं होतीं.
अब सवाल उठता है कि आखिर एयरटाइट डिब्बों में बंद खाने पीने वाली चीजें खराब क्यों नहीं होतीं. दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एयरटाइट डिब्बों के बंद होने के बाद उसमें ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती इस वजह से उसमें वो बैक्टीरिया नहीं पनप पाते जो खाने पीने की चीजों को खराब करने के लिए जिम्मेदार होते हैं.
दरअसल, किसी भी चीज में सड़ने की प्रक्रिया तभी शुरू होती है जब वो खुले में होती है. खुले में होने की वजह से खाने पीने की चीजों पर तेजी से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और इससे चीजें सड़ने लगती हैं.