Home Guard Jobs 2024: होमगार्ड महानिदेशालय ने निकाली हजारों पद पर भर्तियां, 12वीं पास करें अप्लाई
Delhi Home Guard Jobs 2024: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. होमगार्ड महानिदेशालय नई दिल्ली की ओर से होमगार्ड के हजारों पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस शुरू हो रही है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 फरवरी है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए 10285 पद भरे जाएंगे.
योग्यता: इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं, एक्स सर्विसमैन और एक्स सीएपीएफ पर्सनल के लिए योग्यता 10वीं पास है.
उम्र सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि एक्स सर्विसमैन और एक्स सीएपीएफ पर्सनल के लिए अधिकतम उम्र 54 साल है.
चयन प्रक्रिया: इन पद पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद होगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.