2024 में अगर गुरुकुल होता तो कैसी होती शिक्षा, AI ने बनाई तस्वीरें
एबीपी लाइव | 18 Apr 2024 03:26 PM (IST)
1
आज अगर 2024 में गुरुकुल होता तो छात्रों से लेकर गुरु तक तकनीक का इस्तेमाल करते. क्योंकि आज की शिक्षा में तकनीक का बड़ा योगदान है.
2
एआई ने हमारे निर्देशों पर गुरुकुल की कुछ फोटोज बनाई है. जिसमें दिख रहा है कि कैसे बच्चे तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं.
3
एआई ने 2024 के मुताबिक जिस तरीके से गुरुकुल की फोटोज बनाई है, उसमें साफ दिख रहा है कि शिक्षा में तकनीक की जरूरत कितनी है.
4
प्राचीन समय पर राजाओं के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरुकुल जाते थे. आसान भाषा में कहा जाए तो गुरुकुल ही एक मात्र शिक्षा केंद्र था.
5
एआई ने गुरुकुल शिक्षा को लेकर लगभग वैसी ही तस्वीरें बनाई हैं, जैसी इतिहास में हुआ करती थी. एआई ने आज तकनीक के दौर के मुताबिक फोटोज बनाई है.