ट्रेन का टिकट गुम जाए या फट जाए तब क्या करेंगे आप? जान लीजिए
प्रियंका जोशी | 07 Jun 2024 10:29 AM (IST)
1
दरअसल कई लोग जब टिकटघर से टिकट कटवा लेते हैं तो कई बार उनकी जेब से टिकट कहीं गिर जाता है या गुम हो जाता है या फिर फट जाता है.
2
इस स्थिति में आप घबरा जाते हैं, तो बता दें कि ऐसी किसी स्थिति में घबराने की जरुरत नहीं है. रेलवे का इसे लेकर भी एक नियम है.
3
यदि आपका टिकट कहीं खो जाता है तो आपको ट्रेन के टीटीई को इस संबंध में सूचना देनी होगी, जिसके बाद टीटीई आपको एक डुप्लीकेट टिकट जारी करेगा.
4
ये टिकट ओरिजिनल टिकट जैसा ही होता है. हालांकि, इस टिकट से ओरिजिनल टिकट से अंतर करना आसान होता है. इस टिकट के माध्यम से आप अपनी गंतव्य जगह तक यात्रा कर सकते हैं.
5
हालांकि आपने जो टिकट खोया है और उसके बदले टीटीई जो टिकट आपको देगा आपको उसके लिए भी शुल्क चुकाना होगा, जो एक निश्चित शुल्क होता है.