Lok Sabha Election Results 2024: फिर पलटेंगे नीतीश कुमार? बोले RJD वाले- I.N.D.I.A. को JDU दे सकती है सपोर्ट, बिहार के मंत्री ने दिया यह जवाब
सातवें नंबर की पार्टी (लोकसभा सीटें जीतने के मामले में) भले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को समर्थन देने पर राजी हुई हो पर सियासी गलियारों में बयानबाजी जारी है.
एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से सरकार बनाने के दावों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेताओं ने दावा किया कि नीतीश कुमार इंडिया को सपोर्ट कर सकते हैं.
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने जवाब दिया कि जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ा था तब उन लोगों ने क्या कुछ नहीं कहा था पर आज वे तारीफ कर रहे हैं.
श्रवण कुमार ने दावा किया कि नीतीश कुमार स्टील हैं. वह हिलने वाले नहीं हैं. विशेष राज्य का मुद्दा जीवित है. उन्हें उम्मीद है कि केंद्र से बिहार को यह दर्जा जरूर मिल जाएगा.
कैबिनेट मंत्री के अनुसार, बिहार सीएम नीतीश कुमार के विकास के नाम पर लोगों ने वोट किया है, जबकि विपक्ष ने जनता के बीच सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैलाने का काम किया है.
श्रवण कुमार आगे बोले, नीतीश कुमार एनडीए संग हैं, कहीं कोई इफ-बट नहीं है. बिहार में एनडीए ने 40 में से 30 सीटें जीती है. जेडी(यू) और बीजेपी को 12-12 सीटें मिली हैं.
बिहार कैबिनेट ने 2023 में प्रस्ताव पारित कर केंद्र से राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने का अनुरोध किया था. राज्य में जाति सर्वे के निष्कर्षों के चलते फिर से यह मांग की गई थी.