अगर उड़ते हुए विमान में छेद हो जाए तो क्या होगा? जानें सही जवाब
इस यात्रा की शुरुआत के बाद 14 घंटों बाद, जब फ्लाइट ब्रिस्ब्रेन पहुंची, तो यात्री देखे कि प्लेन में एक छेद हो गया था.
यात्रियों का कहना था कि लगभग 45 मिनट उड़ान भरने के बाद धमाके जैसी आवाज सुनाई दी थी.
फ्लाइट के दौरान खाने की सेवा बंद कर दी गई और लैंडिंग से पहले बताया गया कि विमान को किसी अलग रनवे पर उतार दिया जाएगा. ध्यान देने वाली बात है कि विमान सलामती से गंतव्य पर पहुंच गया.
रैंकर की रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना की गंभीरता छेद के आकार पर निर्भर होती है. अगर छेद बहुत छोटा हो, तो फ्लाइट के अंदर के दबाव पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है और यह फ्लाइट के संतुलन पर असर नहीं डालता.
आप इसे प्लेन की एक खिड़की के रूप में समझ सकते हैं. प्लेन की खिड़की में एक छोटा सा छेद होता है, जिसे ब्लीड होल कहा जाता है.
जब प्लेन हवा में होता है, तो वहाँ के दबाव को कायम रखने में यह ब्लीड होल मदद करता है. इस आधार पर कहा जा सकता है कि यदि विमान में छोटा सा छेद हो, तो यात्रियों पर कोई असर नहीं पड़ता है.