ये है मौत का पौधा! पत्तियां भी छू लीं तो दर्द से निकल जाएगी जान
इस पौधे का नाम है जिम्पाई-जिम्पाई. देखने में ये एक साधारण पौधा है, लेकिन अगर ये आपकी स्किन को छू जाए तो बहुत तकलीफ देता है.
कहा जाता है कि इसका दर्द इतना खतरनाक होता है कि इंसान अपनी जान लेने पर तुल जाता है. यही वजह है कि इस पौधे को सुसाइड प्लांट भी कहा जाता है.
ऐसे तो ये पौधा आपको सिर्फ जंगलों में ही देखने को मिलेगा. लेकिन कई बार ये गलती से आपके घर के गमले में भी उग जाता है.
इस पौधे की पत्तियों को देख कर आप पहचान कर लें और जहां कहीं भी ये पौधा दिखाई दे इससे दूरी बना लें. भूल कर भी इसे अपने नंगे हाथों से ना छुएं.
दरअसल, इस पौधे के तने और पत्तियों पर इतने सारे डंक होते हैं कि ये किसी बिच्छू की तरह है. जब आप इस पौधे को छूते हैं तो इसके डंक आपको महीनों तक दर्द देते हैं.
कहा जाता है कि एक बार एक इंसान ने गलती से इस पौधे की पत्तियों को टॉयलेट पेपर की तरह इस्तेमाल कर लिया था. इसके बाद उसे इतना दर्द हुआ कि वह इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पाया और खुद को गोली मार ली.