न्यूजीलैंड में कितनी है भारतीय रुपये की वैल्यू, यहां 10000 रुपये कितने हो जाएंगे?
आज के एक्सचेंज रेट के मुताबिक एक भारतीय रुपया लगभग 0.0192 न्यूजीलैंड डॉलर के बराबर होता है. इसका मतलब है कि रुपया न्यूजीलैंड डॉलर से काफी ज्यादा कमजोर है.
मौजूदा रेट पर ₹10000 लगभग 191.65 न्यूजीलैंड डॉलर के बराबर होते हैं. आपको बता दें कि यह रकम न्यूजीलैंड में कुछ दिनों के किराने के समान, लोकल ट्रांसपोर्ट या फिर एक सामान्य होटल में रहने के लिए काफी हो सकती है. लेकिन लग्जरी खर्चों के लिए बिल्कुल नहीं.
न्यूजीलैंड की आधिकारिक करेंसी न्यूजीलैंड डॉलर है. इसे आमतौर पर कीवी या फिर कीवी डॉलर कहा जाता है. यह नाम कीवी पक्षी से आया है जो $1 के सिक्के पर दिखाई देता है और एक राष्ट्रीय प्रतीक है.
न्यूजीलैंड में पांच बैंक नोट और पांच सिक्के इस्तेमाल किए जाते हैं. बैंक नोटों में $5, $10, $20, $50 और $100 और सिक्कों में 10c, 20c, 50c, $1 और $2 इस्तेमाल किए जाते हैं. 1999 से सभी बैंक नोट कागज के बजाय पॉलीमर से बनाए जाते हैं.
न्यूजीलैंड डॉलर की कीमत न्यूजीलैंड की एक्सपोर्ट अर्थव्यवस्था से काफी ज्यादा करीबी से जुड़ी हुई है. ग्लोबल मार्केट में डेयरी प्रोडक्ट, मीट और ऊन कीमतों में कोई भी उतार-चढ़ाव सीधे करेंसी पर असर डालता है. इसी के साथ टूरिज्म भी यहां की अर्थव्यवस्था में एक बड़ी भूमिका निभाता है.
दिसंबर 2025 तक न्यूजीलैंड का रिजर्व बैंक महंगाई को कंट्रोल करने के लिए मॉनेटरी पॉलिसी और इंटरेस्ट रेट्स में लगातार बदलाव कर रहा है.