Shape Of Earth: पूरी तरह से गोल नहीं है हमारी पृथ्वी, जानें कहां-कहां से है चपटी?
वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि धरती 450 करोड़ साल पुरानी है. इस वक्त धरती पर 7 महाद्वीप हैं, लेकिन 20 करोड़ साल पहले सिर्फ एक ही महाद्वीप होता था.
इस महाद्वीप को पैंजिया के नाम से जाना जाता था. इस द्वीप के आसपास पैंथलासा नाम का समंदर हुआ करता था.
पृथ्वी के आकार की बात करें तो असल में धरती जीओड के आकार की है. पृथ्वी गोल तो है, लेकिन पूरी तरह से गोल नहीं है.
धरती का कुछ हिस्सा कहीं से उठा हुआ है तो कहीं से कुछ हिस्सा चपटा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा गुरुत्वाकर्षण के कारण हो सकता है.
धरती का भूमध्य रेखा के चारों ओर का जो भाग है वह उठा हुआ है. वहीं इसका कुछ हिस्सा चपटा सा भी है.
Oceanservice.noaa.gov की मानें तो धरती का आकार बदलता रहता है. कभी-कभी यह बदलाव अवधि के आधार पर होता है.
अगर पृथ्वी के महासागरों का सारा पानी गायब कर दिया जाए तो यह किसी पिचकी हुई गेंद की तरह से नजर आती है.