क्या है ताजमहल का पुराना नाम, जवाब जानते हैं आप?
एबीपी लाइव | 04 Sep 2024 12:25 PM (IST)
1
हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि पहले इस खूबसूरत इमारत का नाम ताजमहल नहीं हुआ करता था.
2
यदि नहीं तो चलिए आज प्रेम की निशानी ताजमहल का पुराना नाम जानते हैं और इसके पीछे के इतिहास को समझते हैं.
3
ताजमहल में मुमताज और शाहजहां का मकबरा बना हुआ है. कहा जाता है शाहजहां यहां अपनी तीन बेगमों के साथ दफन हैं.
4
लेकिन ताजमहल को उन्होंने अपने प्रेम को दर्शाने के लिए मुमताज के लिए बनवाया था.
5
जिस समय बेगम मुमताज को यहां दपन किया गया था उस समय इसका नाम ‘रऊजा-ए-मुनव्वरा’ रखा गया था. जो बाद में ताजमहल के नाम से जाना गया.