वेनेजुएला के राष्ट्रपति के ऐलान से दुनिया हैरान, कहा- 1 अक्टूबर से ही शुरू होगा क्रिसमस फेस्टिवल
पूरी दुनिया क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाती है, लेकिन वेनेजुएला के तानाशाह निकोलस मादुरो सितंबर में क्रिसमस की फीलिंग ले रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने उत्सव का ऐलान 1 अक्टूबर को ही कर दिया है.
मादुरो का हर सोमवार एक टीवी शो आता है, जिसमें उन्होंने अपने दर्शकों को खुश करने के लिए कह दिया कि सितंबर में ही क्रिसमस की खुशबू आ रही है. मादुरो का कहना था कि इस साल सभी को धन्यवाद करने के लिए और सम्मान करने के लिए वह 1 अक्टूबर को क्रिसमस की शुरुआत कर रहे हैं. यह क्रिसमस सभी के लिए शांति, खुशी और सुरक्षा के साथ आया है.
वेनेजुएला के मादुरो इसके पहले भी ऐसे अटपटे ऐलान कर चुके हैं, लेकिन इस साल के क्रिसमस के टाइमिंग ने तो लोगों को हैरान करके रख दिया है. क्योंकि समय से पहले ही क्रिसमस का ऐलान कर दिया गया है.
मादुरो का यह क्रिसमस ऐलान ऐसे समय पर आया है, जब राष्ट्रपति के चुनाव नतीजे पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मादुरो 2013 से सत्ता पर काबिज हैं और 28 जुलाई के चुनाव में उन्हें विजेता भी घोषित कर दिया गया था, लेकिन उनकी ओर से मतदान के पूरे आंकड़े अभी तक जारी नहीं किए हैं. जबकि विपक्ष ने अपने उम्मीदवार की भारी जीत दिखाते हुए आंकड़े पूरी तरह से प्रकाशित किए हैं.
क्योंकि चुनाव के नतीजे में गड़बड़ी है, यह आरोप लगाते हुए विपक्षी नेता सड़कों पर उतर आए. नतीजे के बाद इस विरोध प्रदर्शन में करीब 27 लोग मारे गए और 2400 से ज्यादा अरेस्ट कर लिए गए. वेनेजुएला सरकार ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. तो वहीं विरोधियों ने सरकार पर दमनकारी अभियान चलाने के भी आरोप लगाए हैं.
क्रिसमस का ऐलान करने से कुछ घंटे पहले ही वेनेजुएला के एक अधिकारी ने विपक्षी नेता एडमंडो गोंजालेज का गिरफ्तारी वारंट जारी किया और उन पर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े अपराध का आरोप लगाया.