ग्लैमरस तस्वीरों से भरा है मालविका राज का इंस्टाग्राम फीड, आप भी डालिए एक नजर
मालविका राज को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. पॉपुलर फिल्ममेकर बॉबी राज और फेमस फिल्म प्रोड्यूसर रीना राज की लाडली मालविका राज आज अपनी दिलकश अदाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. बचपन से ही एक्ट्रेस को फिल्मों का शौक था और उन्होंने कभी खुशी गम में बेबी पू का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी गेन की थी.
हालांकि अब उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है और वो अपने ग्लैमरस अदाओं से सोशल मीडिया का पारा हाई कर देती हैं. फैंस हमेशा उनकी एक झलक के लिए बेकरार रहते हैं.
मालविका राज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती हैं जिसे देख फैंस हमेशा ही अपना दिल हार बैठते हैं. तस्वीरें शेयर करने के महज कुछ घंटों बाद उनके पोस्ट पर लाइक्स और कॉमेंट्स की बरसात होने लगती है.
अदाकारा के करियर पर गौर करें तो उन्होंने 17 साल की उम्र से ही पॉपुलर ब्रांड्स के साथ काम करना शुरू एक दिया था. मॉडलिंग के दौरान उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया.
2017 में उन्हें फिल्मों में छोटे–मोटे रोल्स में देखा गया. इसके बाद 2021 में उन्होंने थ्रिलर फिल्म स्क्वाड में काम किया.
लेकिन इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया क्योंकि उन्हें अच्छे फिल्मों की तलाश है जिससे उनकी पॉपुलैरिटी में और इजाफा हो. भले वो पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
मालविका को अक्सर ही फैंस संग अपने स्पेशल मोमेंट की तस्वीरें शेयर करते देखा जाता है. यूजर्स भी जमकर एक्ट्रेस की तस्वीरों पर अपना प्यार बरसाते नजर आते हैं.
फिल्मों के अलावा अदाकारा ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. हर फील्ड में उन्होंने शिद्दत से परफॉर्म कर दर्शकों से खूब प्यार कमाया है.
इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोविंग वाली मालविका राज को अक्सर ही उनके पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहते देखा गया है. अक्सर ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं जिसे लोग देखना काफी पसंद करते हैं.
अगस्त 2023 में उन्होंने बिजनेसमैन प्रणव बग्गा संग सगाई की और इसके बाद नवंबर में दोनों ने गोवा में शादी कर ली. अब शादी के 2 साल बाद 24 अगस्त को कपल ने अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया है.